पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटे। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी में थी। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें व्हील चेयर से बाहर लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कार में बिठाया गया।
लालू यादव तीन अक्टूबर को दिल्ली गए थे और अगले दिन लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती सहित अन्य लोग कोर्ट में पेश हुए थे। हालांकि, कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है। पटना लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स के पुरुष हॉकी फाइनल में शानदार जीत पर दी बधाई
पत्रकारों ने लालू यादव से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से जुड़ा सवाल किया तो वे चुपचाप हवाईअड्डे से निकल गये। पत्रकारों ने उनसे बीते गुरुवार बिहार आये जेपी नड्डा के बयानों पर भी सवाल किया, जिसपर उन्होंने काई प्रतिक्रिया नहीं दी। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब वर्ष 2004 से 2009 के बीच उन पर रेलवे में लोगों को नौकरी के बदले जमीन हड़पने का आरोप लगा। इसी मामले में लालू और उनके परिवार वालों की कोर्ट में पेशी हुई थी।