गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। रविवार को इस दौरान स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह भी हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व की देन है कि यूपी में बड़ी-बड़ी कम्पनियां निवेश करने आ रही हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सोच युवाओं की शक्ति का सकारात्मक इस्तेमाल करना है। इसी सोच के साथ यह वृहद रोजगार मेला एक ऐतिहासिक पहल है जिसमें सौ से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं।
रोजगार मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एम देवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा कौशल विकास से अधिकाधिक युवाओं को रोजगार देने की है। आभार ज्ञापन प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार ने किया।
इस अवसर कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी आदि उपस्थित रहे।
स्टालों का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल के पास लगे वित्तीय जागरूकता, वित्तीय समावेशन, महिला स्वयंसेवी समूह, बैंकर्स, एनएसडीसी, श्रम एवं सेवायोजन आदि के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर मौजूद लोगों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
नियुक्ति पत्र व स्वरोजगार के लिए ऋण वितरित किया
वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने विभिन्न बड़ी कंपनियों में अलग-अलग पदों पर लाखों रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त हुए 20 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं से स्वरोजगार के लिए बड़ौदा यूपी बैंक की तरफ से छह लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वालों तथा स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने वालों की जमकर हौसलाअफजाई की।