मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपने चौथे तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा (LIC Profit) करीब पांच गुना बढ़ा है।
बीते 17 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 13428 करोड़ रुपये रहा। एलआईसी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नेट प्रॉफिट 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में मात्र 4,125 करोड़ रुपये था। नतीजों से उत्साहित कंपनी ने तीन रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।
एलआईसी ने देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था और इसके जरिए बाजार से 21,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।
चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ने के पिछे कंपनी को निवेश से हुई कमाई का बड़ा हाथ है। जनवरी से मार्च 2023 के दौरान एलआईसी ने इन्वेस्टमेंट से रिटर्न के रूप में 67,846 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस अवधि में कंपनी का नेट कमिशन 5 फीसदी बढ़कर 8,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
LIC Q4 रिजल्ट जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों पर भी इसका असर दिख रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ एलआईसी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।