Kupwara: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने कहा कि कुपवाड़ा में अब तक 9,000 से अधिक भूमिहीन लोगों को जमीन दी गई है। उन्होंने कहा कि केवल पात्र लोगों को सरकार से 5 मरला जमीन मिलेगी।
कुपवाड़ा के डाक बंगले में पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता लाने में सक्षम है और इसने जन-समर्थक दृष्टिकोण को अपनाया है और विकास की एक नई सुबह लिखी जा रही है।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 9,000 से अधिक भूमिहीन लोगों को जमीन दी गई है और केवल पात्र भूमिहीन लोगों को ही जम्मू-कश्मीर में 5 मरला जमीन मिलेगी।
कुपवाड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि रेल मंत्री पहले ही तकनीकी सर्वेक्षण के लिए बजट मंजूर कर चुके हैं। सर्वेक्षण पूरा होने और डीपीआर जमा होने के बाद कुपवाड़ा जल्द ही रेल लिंक से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा समृद्धि और विकास के पथ पर है, यहां पिछले 3 वर्षों में सुरक्षा स्थिति में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी यहां शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है। इस जिले में कृषि और संबद्ध क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
ये भी पढ़ें : –हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को किया जाएगा सुदृढ़ : मुख्यमंत्री सुक्खू
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। सड़कों का विकास किया गया है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के ट्रांसमिशन और वितरण पर भी काफी काम किया गया है। अतीत की तुलना में हमारी ताकत में काफी हद तक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में पर्यटन क्षेत्र में तेजी देखी जा रही है और इसके और विकास के लिए काफी काम किया जा रहा है।
उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में अब तक बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीएमसी की स्थापना भी एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जो इलाके कम से कम 6 महीने तक बंद रहते थे, वहां अब पहली बार बिजली आ रही है। हर घर में जल का नल जोड़ने का 70 फीसदी काम हो चुका है। इस साल के अंत तक 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।