नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का डेल्टा वेरिएंट दुनिया के 85 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इस वेरिएंट ने कई लोगों की जान ले ली है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस संक्रमण ने 108 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोबारा पाबंदिया लगा दी गयी है.
भारत में कोरोना संक्रमण का यह डेल्टा वेरिएंट भी खतरनाक साबित हो सकता है. भारत में कोरोना संक्रमण का डेल्टा वेरिएंट 35 राज्यों के 174 जिलों में फैल चुका है. हर दिन संक्रमण के नये मामले आ रहे हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट भी भारत के 12 राज्यों में फैला है. इन राज्यों में 49 सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट के सामने आये हैं. जिन राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं वहां पाबंदियों पर ध्यान दिया जाने लगा है. ऐसे में संभव है कि केंद्र या राज्य सरकार इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी करे.
देश में डेल्टा वेरिएंट के मामले गंभीर खतरे की तरफ इशारा कर रहे हैं. यह वेरिएंट खतरनाक है इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इस वेरिएंट के खतरनाक होने की जानकारी साझा करते हुए कहा था कोविड-19 के सबसे अधिक संक्रामक जिन्होंने पहले ही तबाही मचायी है उन सब से ज्यादा खतरना यह डेल्टा वेरिएंट हो सकता है.
देश के जिन आठ राज्यों में डेल्टा वेरिएंट के मामले मिले हैं वहां पहले भी कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या ज्यादा रही है. जिन आठ राज्यों में डेल्टा के 50 फीसद मामले मिले हैं उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना शामिल है.