Prayagraj | महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत आज, 13 जनवरी से हो गई है, जो पौष पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। यह 45 दिवसीय महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा ।
यह भी पढ़े: लंदन में कंजरवेटिव काउंसलर उम्मीदवार बने झारखंड के प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सुबह के स्नान से हो गया है, जिसमें लगभग 60 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है, और पारंपरिक पुलिस व्यवस्था के अलावा तकनीक का अधिक इस्तेमाल किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके ।
महाकुंभ मेला 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:
– पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी 2025
– मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2025
– मौनी अमावस्या (सोमवती) : 29 जनवरी 2025
– बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025
– माघी पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025
– महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025
महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी साझा की है, जिनमें वेबसाइट, मोबाइल एप, फेसबुक, एक्स, और इंस्टाग्राम शामिल हैं ।