New Delhi: कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लेकर संसद में गौतम अडानी से जुड़े सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नयी जिम्मेदारी दी है। टीएमसी ने उन्हें कृष्णानगर जिले का अध्यक्ष बनाया है। यह जिला उनकी ही लोकसभा सीट के अंतर्गत है। इस तरह वह अपने संसदीय क्षेत्र में और मजबूत हुई हैं। खुद महुआ मोइत्रा ने नयी जिम्मेदारी मिलने की जानकारी दी है और ममता बनर्जी को धन्यवाद कहा है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री हेमन्त के आदेश के बाद झारखंड के श्रमिकों की मदद के लिए टीम उत्तराखंड रवाना
बता दें कि कैश के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को खत लिखकर जांच की मांग की थी। इसके बाद स्पीकर ने मामला एथिक्स कमेटी को सौंप दिया था। 10 सदस्यीय एथिक्स कमेटी ने इस मामले में निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर जय अनंत देहदराई से पूछताछ की थी। इसके बाद महुआ मोइत्रा को बुलाया गया था। हालांकि, वह मीटिंग को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गयी थीं। उन्होंने एथिक्स कमेटी के सदस्यों पर निजी सवाल पूछने का आरोप लगाया था। यही नहीं एथिक्स कमेटी ने 6-4 के बहुमत से उनकी सदस्यता खत्म करने की भी सिफारिश की है। ऐसे में इस बीच ममता बनर्जी की ओर से उन्हें नई जिम्मेदारी देना अहम है।