नई दिल्ली: कभी लोग कहते थे कि क्या होगा जब इंसान सच में कुत्ता बन जाए. लेकिन अब यह सच हो गया है. जापान के एक शख्स ने 12 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बन गया। इंसान से कुत्ता बना यह आदमी जापान की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया.
दरअसल, जापान के इस शख्स ने कुत्ते की तरह दिखने के लिए 12 लाख रुपये खर्च कर दिए. शख्स आखिर में कोली ब्रीड के कुत्ता का रूप धारण कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की एक कंपनी फिल्म और विज्ञापनों के लिए कॉस्ट्यूम बनाती है. इसी कंपनी ने शख्स के लिए कुत्ते की तरह दिखने वाला यह कॉस्ट्यूम तैयार किया है.
मप्र में बनेगा उद्यानिकी फसलों के लिए मार्केटिंग बोर्ड, मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी कंपनी ने इसे 40 दिन में तैयार किया है. इसे बनाने में करीब 20 लाख येन यानी 12 लाख रुपये खर्च हुए है. शख्स ने बताया कि उसने कुत्तों की नस्ल कोली का चयन किया ताकी इसे पहनने के बाद वह बिल्कुल असली दिखे. साथ ही कोली उसका पसंदीदा जानवर भी है. अब शख्स को पहली बार सार्वजनिक रूप से चलते हुए देखा गया है.
CM “74वां राज्यव्यापी वन महोत्सव 2023” कार्यक्रम में हुए शामिल
कॉस्ट्यूम बनाने वाली यह कंपनी मूर्तियां, बॉडी सूट और थ्री डी मॉडल बनाने में माहिर है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कोली कुत्ते की तर्ज पर बनाया गया यह चार पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा दिखता है.