कानपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने मंगलवार को कुछ ही घंटे के भीतर कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए यह योजना बनाई थी।
अपर पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा संतोष कुमार ने बताया कि यूपी डॉयल 112 को वॉट्सऐप के जरिए मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी मंगलवार की सुबह दी गई। इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की गई तो कुछ ही घंटे में बेगमपुरवा निवासी आमीन उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया गया।
आमीन ने स्वीकारा कि वह एक लड़की से प्रेम करता था और उसके परिवार वाले उसे पसंद नहीं करते थे। उसने प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए उसके घर से दस दिन पहले मोबाइल चोरी किया था। इसके बाद उस मोबाइल का सिम अपने मोबाइल में डालकर अपने कथित ससुर को फंसाने की नीयत से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।