Kullu। जिला कुल्लू में तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कुल्लू जिला का संपर्क शेष विश्व से कट चुका है तो वहीं करोड़ों की संपति ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। जिला कुल्लू के आनी में वीरवार सुवह पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट गया। कई बडे भवन इस भूस्खलन के चपेट में आ गए। प्रशासन द्वारा इन भवनों को खाली करवा दिया गया था ताकि किसी प्रकार की जान का नुकसान न हो।
आनी में वीरवार सुबह अचानक बस अड्डे के समीप बहू मंजिला भवन में दरारें आना शुरू हुई और देखते ही देखते एक के बाद एक करके कई भवन धराशाई हो गए। भवनों को गिरते देख वहां भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के चक्कर में इधर उधर भागने लगे। भाग्यशाली रहे कि पहाड़ी से हुए भूस्खलन में किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। करीब नौ भवन गिर चुके हैं ओर कई भवन अभी भी गिरने की कगार पर हैं। आनी बस अड्डे के समीप पिछले एक सप्ताह से पहाड़ी से भू संखलन होना शुरू हुआ था।