बीते दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा का पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है। जेएनयू में रविवार को हुई इस हिंसा की कड़ी आलोचना हो रही है। साथ ही छात्रों द्वारा जेएनयू कैंपस में भी इस घटना के विरोध में नारे लगाये जा रहे हैं। वहीं जेएनयू में हुई हिंसा की राजनीति में एक और नया मोड़ सामने आया, जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार को जेएनयू में हिंसा का विरोध कर रहे छात्रों के बीच पहुंची। दीपिका पादुकोण वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच उनके समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से मौजूद रही। इसके बाद देश भर में दीपिका पादुकोण को लेकर आलोचनाओं का बाजार गर्म होने लगा है।
कई लोग दीपिका को समर्थन में शामिल होने को उनकी आगामी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन मान रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद फिल्म जगत के कई हस्तियां दीपिका के समर्थन में खुलकर आई हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया-‘बहुत अच्छा दीपिका पादुकोण !’
अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया-‘वाह दीपिका पादुकोण।’
दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने लिखा-‘दीपिका पादुकोण, मैं आपके कमिटमेंट और दिलेरी की प्रशंसा करती हूं। आप नायक हैं।’
सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया-‘पूरा सहयोग और दीपिका की दिलेरी दिखाने के लिए उनका शुक्रिया, जो बॉलिवुड के बहुत सारे लोग नहीं कर पाते हैं।’
अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया-‘मुझे अच्छा लगा की उसने खुलकर यह किया, बहुत चूहे अभी भी बिलों में छिपे हुए हैं…सब निकलेंगे धीरे-धीरे, लेकिन हमें दीपिका पादुकोण का सम्मान करना चाहिए जो जेएनयू के समर्थन में खुलकर सामने आई।’
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी दीपिका के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। सोनाक्षी ने दीपिका की प्रशंसा कर लिखा-‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी का समर्थन करते हैं? क्या आप हिंसा का समर्थन करते हैं? छात्रों और शिक्षकों के खून बहने के दृश्य आपको झकझोर कर रख देगा। हम लम्बे समय तक धरने पर नहीं बैठ सकते #यह चुप रहने का समय नहीं हैं।’
अभिनेता विक्रांत मैसी ने ट्विटर पर लिखा-‘गर्व के साथ आगे बढ़ो।’
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ इसी साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एसिड सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित सच्ची घटना है। इस फिल्म को दीपिका पादुकोण प्रोड्यूस कर रही हैं।