Jaipur: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान फेस-02 के अन्तर्गत राजस्थान के सभी जिलों के प्रत्येक ग्राम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि एक से तीस सितम्बर तक ग्राम स्तर पर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में अमृत कलश में मिट्टी या चावल एकत्रित करना है। लोगों को मिट्टी या चावल एकत्र करते समय पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी दिलवाई जा रही हैं। इसी दौरान शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एक से 13 अक्टूम्बर तक ब्लाॅक स्तर पर गांवों के सभी घरों से मिट्टी या चावल युक्त अमृत कलश को ब्लाक स्तर पर एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा एवं ब्लॉक स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मिट्टी या चावल को बड़े कलश में डालकर एक उत्सव के रूप में मिलाया जाएगा। इस समय ब्लाक स्तर पर वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –CM चौहान ने विधायक रामपाल सिंह के भाई स्व. रुद्रपाल सिंह को दी श्रृद्धांजलि
सिसोदिया ने बताया कि 22 से 27 अक्टूबर तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानी में राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश के सभी ब्लाकों से अमृत कलश राज्य की राजधानी में निश्चित स्थान पर लाया जाएगा। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये अमृत कलश भेजने से पहले राज्य की राजधानी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो स्वयंसेवक अमृत कलश ले जाएंगे उनके लिये राजधानी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था की जाएगी। नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए ये अमृत कलश का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा।
सिसोदिया ने बताया कि 28 से 30 अक्टूम्बर तक राष्ट्रीय स्तर नई दिल्ली में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिनमें देश के विभिन्न कोनों से अमृत कलश को स्वयं सेवकों द्वारा नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए स्वयंसेवक पारंपरिक परिधान पहने हुए अमृत कलश के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगें। इस अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। साथ ही हमारे बहादुरों का सम्मान भी किया जाएगा। देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले बहादुरों की याद कर्तव्य पथ के पास एक स्मारक स्थापित किया जाएगा।