बरकट्ठा। बेलकप्पी पंचायत के ग्राम बण्डासिंगा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को साइबर क्राइम व चोरी की घटना के रोकथाम को लेकर बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता गुड्डी देवी ने की।जहां मुख्य रूप से गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार उपस्थित थे। मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि युवा साइबर क्राइम करना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साइबर क्राइम कर रहे युवा के अभिभावकों से कहा गया कि सायबर अपराध से जुड़े लोगों की सूची थाना में उपलब्ध है। इसलिए युवा इस काम छोड़ दें। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कोई भी युवा कार्य करते हुए पकड़ा गया तो किसी की पैरवी नहीं करें। वही चोरी की घटना को लेकर वार्ड सदस्य से कहा कि एक एक वार्ड में रात्रि को पहरा करें। इसकी सूचना थाना और स्थानीय मुखिया को दें। मौके पर मुखिया पति अर्जुन राणा, भाजपा नेता राजकुमार नायक, अशोक यादव, सरयू नायक, जगदीश ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now