Kaithal: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि कलायत कस्बे के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में बढोतरी करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए निरंतर इलाके में सुनियोजित तरीके से विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है। उन्होंने 689 लाख रूपए की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी निगरानी में इन विकास परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इसका लाभ दिलाया जा सके।
शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने गांव मटौर में 287 लाख रूपए की राशि से मटौर से शिमला तक 5 किलोमीटर सडक के विस्तारीकरण, 267 लाख रूपए की राशि से लघु सचिवालय कलायत से नेशनल हाइवे तक वाया कैंची चौक अढाई किलोमीटर सडक मार्ग व 135 लाख रूपए की राशि से कपिलमुनि ड्रैन को कैंची चैक से सात एकड तक पक्का करते हुए कवर करने की परियोजना का नारियल तोडकर शिलान्यास किया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि लघु सचिवालय कलायत से कैंची चैक होते हुए नेशनल हाइवे तक 2650 मीटर का सडक खण्ड कलायत शहर में सबसे व्यस्त मार्ग है।
ये भी पढ़ें : –भूपेश कैबिनेट की बैठक 26 सितंबर को
जनवरी 2024 तक इस मार्ग के पुनर्निमाण होने से हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। इसी प्रकार मटौर से शिमला तक मार्किटिंग बोर्ड की सडक को 12 फुट से 18 फुट बनाया जाएगा। फरवरी तक पूरी होने वाली इस सडक से दोनों गांवों के लोगों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कैंची चैक के पास कपिल मुनि ड्रेन को पक्का करते हुए कवर करने की मांग आसपास के दुकानदारों व मकान मालिकों द्वारा की जा रही थी। उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
अब 7 एकड के करीब कपिलमुनि ड्रेन के इस खण्ड का अगले छह महीने में निर्माण करवाया जाएगा। जिससे आमजन को बडी राहत मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मदन मटौर, श्री तीर्थ मटौर के महंत सुमेर दास, सरपंच रमेश मौण, सतपाल शर्मा, धनपत टेलर, राजाराम, डॉ सतीश जांगड़ा, सन्दीप शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।