बेगूसराय। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर संपूर्ण जिले के विकास से संबंधित कई गंभीर मसलों पर बातचीत की। मुलाकात में मुख्य रूप से वाहनों के ठहराव, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेगूसराय जिले में हो रहे औद्योगिक विस्तार में भारी वाहनों के आवागमन समेत उनके ठहराव को लेकर कोई स्थाई व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को जान माल की क्षति का सामना करना पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं में इजाफे की वजह से लोगों में भय का माहौल है। वाहनों के स्थाई ठहराव के लिए शुष्क बंदरगाह निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करें। जिससे आम जनमानस के जानमाल की क्षति को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें : – कई बडे भवन हुए धराशाई
मुलाकात में बेगूसराय विधानसभा समेत संपूर्ण जिले के विद्यालयों को जर्जर भवन के पुनर्निर्माण को भी प्राथमिकता देने की अपील की गई। जिससे बच्चों के पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से हो सके। बेगूसराय जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बंद निर्माण कार्य को गति देने एवं वीरपुर प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर एवं बसहा स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मुद्दा उठाया गया।
ये भी पढ़ें : – अब परीक्षा में बिहार के छात्र नकल नहीं कर पाएंगे, जानें! क्या है सरकार की तैयारी
इसके साथ ही वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत को भगवानपुर थाना से अलग कर वीरपुर थाना में शामिल करने की मांग किया गया है। मुलाकात के बाद विधायक कुंदन कुमार ने कहा है कि जनमानस की सुविधा के लिए ऐसे ज्वलंत एवं गंभीर मुद्दे का निपटारा निश्चित तौर पर आवश्यक है। इसके लिए मेरा प्रयास विभिन्न माध्यमों के जरिए जारी रहेगा और बेगूसराय में सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के माध्यम से हमने विकास के इन मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। आशा है कि वह इन बिंदुओं पर सार्थक पहल एवं प्रयास करेंगे। जिससे आम जनजीवन सुगम होगा। कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय के विकास के लिए मैं किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। जनता ने मुझे बेगूसराय के विकास के लिए विधायक बनाया है और विकास के कार्यों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।