पटना। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के मौके पर मंगलवार को दीघा विधानसभा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने क्षेत्र की महिला उद्यमियों और पार्टी की वरिष्ठ नेत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। इसके लिए कार्यालय परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। अपने संबोधन में डॉ. चौरसिया ने कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालने में बड़ी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने नायाब तोहफा दिया है और महिला सशक्तिकरण के लिए 105 करोड़ की राशि जारी की है।
यह भी पढ़े : बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 49 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में बढ़ोतरी
यह कदम आधी आबादी को सशक्त बनाने के साथ राज्य के उत्तरोत्तर विकास में भी सहायक होगा। मौके पर पटना महानगर प्रभारी प्रेम रंजन चतुर्वेदी और सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।