झाबुआ: जनजातीय महासम्मेलन के मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Dr Mohan Yadav ) ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं। लोगों ने मोदी-मोदी ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 7500Cr रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख रूप से खरगोन में 170Cr रुपये की लागत से विकसित होने वाला टंट्या मामा विश्वविद्यालय के अलावा, रेल, सड़क और नल-जल से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहां से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व पीएम मोदी ने जनजातीय महासम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।