मुंबई। केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मुंबई में अचानक हुई मौत के बाद अब वहां लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी ने यहां खाली पड़ी सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए महेश गावित को टिकट दिया है.
महेश गावित आदिवासी युवा चेहरा हैं. तो वहीं मोहन डेलकर की पत्नी कलावती डेलकर ने भी इस उपचुनाव में लड़ने का ऐलान किया. कलावती डेलकर के पूरे चुनाव की जिम्मेदारी उनके बेटे अभिनव डेलकर ने उठाया है. कलावती डेलकर को शिवसेना ने चुनावी मैदान में उतारा है.
–
मुंबई के होटल में मिली थी डेलकर की लाश
गौरतलब है कि सात बार सांसद रहे मोहन डेलकर की लाश मुबंई की सी ग्रीन होटल से मिली थी. मोहन डेलकर की मौत की वजह आत्महत्या को बताया जा रहा था, लेकिन जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें दादरा और नगर हवेली के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल पर आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा था.
मोहन डेलकर की मौत बाद विवाद खड़ा हो गया था. डेलकर की पत्नी कलावती और बेटे अभिनव ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. 8 अक्टूबर को उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.