स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। अवार्ड विनर लेखक एवं डायरेक्टर विपिन अग्रिहोत्री के चेट शो ‘स्पीकअप’ पर जल्द ही सिरसा का बेटा मोहित मित्तल नजर आएगा। इस शो का प्रसारण अमेजन प्राइम पर किया जाएगा, जोकि इंडिया के साथ-साथ यूएसए व यूके में भी दिखाया जाएगा।सिरसा के प्रमुख एनालिस्टिक रमन मित्तल के होनहार पुत्र मोहित मित्तल की बहुमुखी प्रतिभा की वजह से उन्हें चेट शो स्पीकअप के लिए चयन किया गया है। इस शो के लिए देशभर से मात्र 12 प्रतिभाओं का चयन किया गया है,जिनके साथ डायरेक्टर विपिन अग्रिहोत्री विभिन्न विषयों पर वात्र्ता करेंगे। इस चेट शो में मोहित वास्तु और एस्ट्रोलॉजी पर चर्चा करेंगे। उनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।यहां वर्णनीय है कि मोहित मित्तल एलएलबी में गोल्ड मेडिलिस्ट है और उन्होंने एलएलएम की शिक्षा लंदन में हासिल की। इसके बाद उन्होंने वास्तुशास्त्र और एस्ट्रोलॉजी में गहन अध्ययन किया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, विषय पर उनकी गजब की पकड़ और सोशल मीडिया पर उनके हजारों प्रशंसकों को देखते हुए डायरेक्टर विपिन अग्रिहोत्री ने स्वयं मोहित मित्तल से संपर्क साधा। इस शो का जल्द ही प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही सिरसा के बेटे की वॉलीबुड में एंट्री दिखाई देगी। उल्लेखनीय है कि विपिन अग्रिहोत्री के निर्देशन में 6 वॉलीबुड मूवी और 55 म्यूजिक वीडियो मैक्स प्लेयर और हंगामा पर रिलीज हो चुके है। उनकी ‘जिंदगी अनलिमिटेड’ पहले ही रिलीज हो चुकी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now