New Delhi: संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने के तीसरे सप्ताह में 17 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। वहीं, संसद की कार्यवाही 10 अगस्त तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की बैठक अगले कुछ दिनों में होने वाली है, जिसमें इसे लेकर फैसला होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीसीपीए (Defense Minister Rajnath Singh CCPA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक 2023 का मॉनसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो सकता है और इसके 10 अगस्तक तक चलने की संभावना है। बीते साल 2022 में संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था। मॉनसून सत्र की एक खासियत यह भी होगी कि नए संसद भवन में होने जा रहा ये पहला सत्र होगा। नया संसद भवन इसकी मेजबानी के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीती 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन किया था। नए संसद भवन में सभी मंत्रियों को अलग आॅफिस मिलेंगे, जबकि पुराने भवन में केवल 30 कैबिनेट मंत्रियों और कुछ राज्यमंत्रियों को ही आॅफिस मिले थे।