UttarPradesh | हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई। महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर चली गई है। आरोपी भिखारी, नन्हे पंडित, महिला के घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी न केवल भिखारी के साथ फरार हो गई है बल्कि घर में रखे पैसे भी लेकर गई है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री साय आज बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने दंतेवाड़ा जाएंगे
इस घटना की रिपोर्ट के बाद, पुलिस ने नन्हे पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित पति राजू ने बताया कि उसकी पत्नी 3 जनवरी को सांडी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं आई। अब पुलिस भिखारी और महिला की तलाश में है।
यह घटना हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र की है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस दुखद घटना ने सभी को चौंका दिया है और इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।