KOTA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से लाइव संवाद किया। इस कार्यक्रम में कोटा से पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार कर रही सपना प्रजापति ने प्रधानमंत्री से सीधी बात की। उसने बताया कि कोरोना महामारी में सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर छोटा सा काम शुरू किया था। सपना ने शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार शुरू कर साथ काम करने वाली 40 महिलाओं के जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की।
स्थानीय सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उसे स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित कर सहयोग किया था। कामकाज में ऑनलाइन लेनदेन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह 95 प्रतिशत लेनदेन ऑनलाईन ही करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि सपना के समूह की महिलाएं मोटे अनाज के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं और इसके लिए मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ने कुम्हार समुदाय के उद्यमियों को विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सपना बोली-आज का दिन दीवाली जैसा हो गया-
कोटा में केशवपुरा में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाली सपना प्रजापति परम्परागत कुम्भकारी व्यवसाय से जुडेे सामान्य परिवार की बहू है। कुछ साल पहले उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिये ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और कपडे सिलने का काम शुरू किया। कोरोना काल में मास्क बनाए तो काम बढता गया और महिलाएं भी जुडती गई। अब पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर वह 40 सदस्यों का महिला समूह चला रही है। पीएम से संवाद के बाद खुशी से झूमती सपना बोली कि आज का दिन हम सब महिलाओं के लिए दीपावली जैसा रहा।
विकसित भारत के लिए सामूहिक शपथ-
इस अवसर पर शिविर में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने जनसमूह को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई। जिसमें कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सांगोद के हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, रामबाबू सोनी, नेता खंडेलवाल, जगदीश जिंदल, योगेन्द्र नंदवाना, लव शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर एम.पी. मीना, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, सिटी बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ ममता तिवारी, आयुक्त अनुराग भार्गव, सरिता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।