Patna| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाऊंडेशन कोयंबटूर के बीच एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस एमओयू का उद्देश्य राज्य में नेत्र चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी। शंकरा आई फाऊंडेशन के प्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि वे राज्य में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़े: नौकरी में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश