Bhopal: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक के सनातन धर्म संबंधी बयानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) ने इंडिया एलायंस पर निशाना साधते हुए इसे रंगे हुए लोगों का गठबंधन बताया है।
ये भी पढ़ें : –केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ये गठबंधन रंगे हुए लोगों का गठबंधन है, लेकिन जैसे ही ये बोलते हैं, इनकी सच्चाई सामने आ जाती है। सच्चाई कि ये सनातन विरोधी हैं। सच्चाई कि ये चुनाव के वक्त राम नाम जपते हैं, लेकिन राम नाम से चिढ़ते हैं। सच्चाई कि ये बात, मोहब्बत की दुकान की करते हैं और सामान नफरत का बेचते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने एक अन्य पोस्ट में मध्यप्रदेश में आवागमन को पूरी तरह से सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत भी हैं। साथ ही हमें केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रदेश में न सिर्फ सड़कों का, बल्कि रेल और हवाई सेवाओं का भी विस्तार हो रहा है, यही वजह है कि मध्यप्रदेश विकास के पथ पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है।