Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज शुक्रवार को खरगोन में महिला सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। साथ ही राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 3 लाख 28 हजार 590 युवाओं को विभिन्न योजना में 1483 करोड़ 17 लाख के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे।
एमएसएमई (MSME) सचिव पी. नरहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य-स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। जिलों के कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में जिले में लाभान्वित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधि स्वीकृति-पत्र वितरण करेंगे। चार जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुरूप वर्ष 2021 से रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रारंभ करके प्रत्येक माह दो लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 42 लाख 54 हजार से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है।