Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) सिवनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में चल रहे विकास पर्व के अंतर्गत सिवनी जिले के 287 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी एमएस उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान सिवनी में नौ करोड़ 40 लाख 32 हजार रुपये के 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, एक करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट, तीन करोड़ 53 लाख 9 हजार रुपये से शासकीय महाविद्यालय बरघाट में छह अतिरिक्त कक्षों, एक करोड़ 31 लाख 69 हजार रुपये के ग्राम ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवास गृहों, एक करोड़ 30 लाख रुपये की सिवनी नगरीय निकाय की पाँच प्रमुख सड़कों के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही 32 करोड़ 76 लाख 4 हजार रुपये के सीएम राईज स्कूल धनौरा, 28 करोड़ 60 लाख 49 हजार रुपये के सीएम राईज स्कूल मुर्गहाई, 16 करोड़ 63 लाख रुपये के क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी, दो करोड़ 87 लाख 22 हजार रुपये के 8.542 किमी लम्बाई के सिवनी–मंडला (लोपा) से परासपानी मार्ग, एक करोड़ 12 लाख 58 हजार रुपये के 3.88 किमी लम्बाई के सिवनी-मंडला (लोपा) से पलारी मार्ग, एक करोड़ 84 लाख 71 हजार रुपये के 06 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगहाई, 53 करोड़ 28 लाख रुपये की सिवनी जलावर्धन योजना एवं विस्तार, 7 करोड़ 44 लाख 75 हजार रुपये के दल सागर तालाब में फाउंटेन लाईट एवं साउंड सिस्टम कार्य एवं 126 करोड़ 21 लाख रुपये के सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच 07 पर 630 मीटर रेल्वे ओवर ब्रिज तथा 12.67 किमी फोरलेन सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री आज छह हजार 31 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे सुकतारा हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां से वे कार द्वारा दोपहर 2.55 बजे छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे से सायं चार बजे तक छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर से मैथ स्कूल धीमरी मोहल्ला चौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड नगर पालिका चौराहा, बस स्टैण्ड दल सागर टापू से एमएलबी स्कूल रोड तक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री रोड शो के दौरान दलसागर टापू में राजा दलपत शाह की मूर्ति का भूमिपूजन करेंगे और यहां विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान सायं 6.30 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे और यहां से भोपाल से लिए रवाना हो जाएंगे।