Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज (सोमवार को) “स्कूल चलें हम अभियान 2023” का शुभारंभ किया राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नव-निर्मित सीएम राइज विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी सहित अन्य संचार माध्यमों पर पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया। सभी जिलों की सभी शासकीय शालाओं में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान गुलाना में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में सभी शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों, शाला प्रबंधन तथा विकास समितियों की विशेष बैठक एवं अभिभावक- शिक्षक बैठक की। कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थी एवं जन-प्रतिनिधि भी आमंत्रित हुए।
उन्होंने बताया कि “स्कूल चलें हम अभियान” को जन आंदोलन बनाने की दृष्टि से 19 जुलाई तक प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित किया।