Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज शुक्रवार को मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।
ये भी पढ़ें : –हरियाणा पुलिस शीघ्र करेगी ‘सेफ सिटी’ परियोजना की शुरुआत : शत्रुजीत कपूर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत ने हजारों वर्ष पहले वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्धांत दिया, हम सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हैं और जी-20 की थीम भी यही है। विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है, प्रधामनंत्री श्री मोदी विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में जी-20 का यह सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए, सबके सुखी और निरोगी रहने के लिए एक नई राह दिखाएगा।