स्वदेश संवाददाता
इचाक : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता ने राजकीय उत्प्रमित मध्य विद्यालय खुटरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए। बच्चों से विद्यालय में पठान पाठन की भी जानकारी एवं मध्यान भोजन की जानकारी ली। इस पर विद्यालय के बच्चों द्वारा संतोष जनक जवाब मिला। उन्होंने अपराह्न 12:00 बजे विद्यालय पहुंचा उस वक़्त सभी शिक्षक अपने अपने कक्षा में उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान स्कूल में काफी कमियां देखने को मिली । जो मुख्य रूप से संशाधन की कमी है। जैसे विद्यालय में बाउंड्री का ना होना, 175 छात्र-छात्राओं में मात्र एक सरकारी शिक्षक और दो सहायक अध्यापिका के भरोसे स्कूल में पठन-पाठन चलना, चापानल की खराबी, मात्र दो रसोइया होने से मध्याह्न भोजन में समस्या उतपन्नं होती है। श्री मेहता ने चापानल को तत्काल बनवाते हुए अन्य कमियों को सांसद अन्नपूर्णा देवी के पास रखते हुए समस्या का समाधान करवाने का भरपूर प्रयास करने की बात कही। झारखंड सरकार और जिला के उपायुक्त एवं शिक्षा बिभाग के आला अधिकारियों से समस्याओं को दूर करने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह कमियां को अविलंब दूर करें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक तालेश्वर प्रजापति, सहायक अध्यापिका विनीता देवी और रीना कुमारी उपस्थित थी। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बच्चों के प्रति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही।