फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत भदेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधानसभा सम्मेलन में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि – “हमारे राजग कार्यकर्ताओं का तप, त्याग और मनोबल ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही शक्ति हमें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही विजय दिलाएगी।”
यह भी पढ़े : बिहार में नेपाल सीमा से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी, हाईअलर्ट जारी
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि बिहार की जनता विकास की पटरी पर निरंतरता के साथ बस आगे बढ़ना चाहती है इसीलिए 2025 में फिर नीतीश जी का आना तय है अब अपार बहुमत से बिहार में राजग की सरकार बनाने जा रहे हैं।
कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी और विजय मंडल, तथा स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी के साथ सभी राजग घट दलों के जिलाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने आम जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनसे किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों का जीवन स्तर तेजी से बदला है।
जनसभा में एनडीए नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे विकास और सुशासन की निरंतरता बनाए रखने के लिए आगामी चुनाव में एनडीए को भारी समर्थन दें।
इस अवसर पर मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं का कार्यकर्ताओं और जनता ने फूल-मालाओं और नारों के साथ भव्य स्वागत किया।