Hisar: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta) ने कहा है कि शहर में गलियों/सडक़ों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों को लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप करवाया जा रहा है। नगर मे सैंकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है, जिन पर भी जल्द ही कार्य आरंभ करवाया जाएगा।
डॉ. कमल गुप्ता सोमवार को शहर के सभी वार्डों में लगभग 20 करोड़ 65 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न वार्डों के वरिष्ठजनों तथा गणमान्य नागरिकों से नारियल तुड़वाकर कार्य आरंभ करवाए। मंत्री ने बताया कि सत्यनगर में 53 लाख 21 हजार रुपये, सेक्टर 14 में 76 लाख 12 हजार रूपये, वाल्मिकी चौक व उसके साथ की अन्य सडक़ों पर 76 लाख 96 हजार रूपये की लागत से मास्टिक लेयर बिछाई जाएगी।
वार्ड 7 के शिवनगर 64 लाख 63 हजार रूपये, वार्ड 8 में 62 लाख 48 हजार रूपये, वार्ड 9 के तरसेम नगर से ग्लोबल स्पेस के साथ नजदीक रेलवे लाइन तक 98 लाख 94 हजार रूपये, वार्ड 9 तिलक नगर में 62 लाख 79 हजार रूपये, न्यू जवाहर नगर में 99 लाख 97 हजार रूपये, सूर्यनगर व शिव कॉलोनी के मुख्य रोड के साथ लगती गलियों में 71 लाख 70 हजार रूपये, सूर्यनगर में 99 लाख 56 हजार रूपये, टावर कॉलोनी में 98 लाख 75 हजार रूपये, सैन्य छावनी के समीप ताउ देवी लाल कॉलोनी में 83 लाख 65 हजार रूपये, सैन धर्मशाला व उसके साथ क्षेत्र में 94 लाख 92 हजार रूपये तथा सेक्टर 9-11 में 97 लाख 18 हजार रूपये की लागत से विभिन्न सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ करवा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –CM ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया उद्घाटन
इसके अलावा 98 लाख 02 हजार रूपये की लागत से मॉडल टाउन की विभिन्न ग्रीन बेल्ट की रिनोवेशन तथा 58 करोड़ 57 हजार रूपये की लागत से पीएलए की ग्रीन बेल्ट को अपग्रेड व रिनोवेट करवाया जाएगा। महावीर कॉलोनी में सडक़ों पर 66 करोड़ 7 हजार रूपये की राशि खर्च की जाएगी। वार्ड 6 से वार्ड 15 के विभिन्न क्षेत्रों में 47 लाख 85 हजार रूपये की लागत से बस क्यू शेल्टर बनवाए जाएंगे। इसी प्रकार से वार्ड 16 में विभिन्न सडक़ों की मजबूती के लिए वहां पर 73 लाख 6 हजार रूपये की लागत से मास्टिक लेयर बिछाई जाएगी। पटेल नगर निवासियों की मांग पर वहां 1 करोड़ 97 लाख 86 हजार रूपये की लागत से नए सीसी की सडक़ों का निर्माण व मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।
कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा शत-प्रतिशत प्रोपर्टी आईडी बनाने वाला राज्य बन गया है, अब हरियाणा को केंद्रीय वित्त आयोग से आर्थिक सहायता निरंतर जारी रहेगी। शिलान्यास अवसर पर विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पार्षद महेंद्र जुनेजा, प्रवीन केडिय़ा, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, प्रदेश संयोजक प्रवीन जैन, विधानसभा संयोजक रामचंद्र गुप्ता, गगन शर्मा व जेडी मेहता सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न वार्डों के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।