हरदा: पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के तीसरे दिन एक मकान में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम(Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी महिला की पहचान नहीं हुई है। एक और शव मिलने के साथ ही हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 12 तक पहुंच गई है।
बता दें कि, पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। सिविल सर्जन मनीष शर्मा ने बताया कि एक और बॉडी मिलने के बाद मरने वालों को संख्या 12 हो गई है। इनमें से 10 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। दो की पहचान होना अभी बाकी है। इधर, पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाली जेबुन बी नामक महिला हादसे वाले दिन से ही लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, गुरुवार को मिला शव पहचान के लायक नहीं है, इसलिए उसकी शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले के आरोपी सोमेश अग्रवाल को रिमांड पर लिया है। इसके बाद टीम सोमेश अग्रवाल को लेकर घर और पटाखा दुकान पहुंची। इसके बाद आरोपी के घर और दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने सील दुकान से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।