Varanasi: नमामि गंगे ने रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर और राष्ट्रध्वज लेकर गंगा निर्मलीकरण के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। इस दौरान गंगा को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनने का संकल्प लेकर गंगा तट की सफाई ही नहीं की, बल्कि लोगों को भी इसे साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।
दशाश्वमेध घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक सफाई अभियान चलाया गया। गंगा किनारे फैली गंदगी को निस्तारित कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा के आंचल को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। गंगा निर्मलीकरण के महामना के सपने को पूरा करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की नदियों को जोड़कर नदियों की समग्रता की पहल की थी। अभियान में सारिका गुप्ता, बीना गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, रमेश शर्मा, टीना शर्मा आदि ने भागीदारी की।