नई दिल्ली: विपक्षी दलों की मुंबई में होने जा रही बैठक से पहले बुधवार को गठबंधन की ओर से पीएम पद के 4 दावेदारों के नाम सामने आ गए। समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि सपा का हर कार्यकर्ता चाहता है कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। उनके अदंर यह काबिलियत भी है। वे एक दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंगे। उधर बिहार के जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए नीतीश कुमार बेहतर उम्मीदवार होंगे। शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : – सीएम हेमंत सोरेन ने रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं
वहीं, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं। कमरतोड़ महंगाई बावजूद भी दिल्ली में महंगाई को कंट्रोल कर के रखा है। दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा के केजरीवाल सरकार दे रही है।
ये भी पढ़ें : – बच्चों ने पीएम मोदी को बांधी राखी
बताते चलें कि विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। इससे पहले दो बैठकें पटना में और बेंगलुरु में हो चुकी है। दो बैठकों के बाद मुंबई की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें गठबंधन के संयोजक से लेकर सीट बंटवारे तक तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।