New Delhi : इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के लिए भारत सरकार यूरोपियन यूनियन की तरह एक नया कानून लागू करने की तैयारी कर रही है।
रिपोटर््स की मानें तो, इस नियम के अनुसार अब देश में एक तरह की डिवाइस के लिए एक ही तरह के चार्जर का इस्तेमाल होगा।
इसे भी पढ़ें : अगले सौ दिनों तक देशभर में चलेगा नशा मुक्त भारत अभियान
इसे भी पढ़ें : डायग्नोस्टिक सेंटर में मारपीट मामले को लेकर आईएमए गंभीर, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में भारत में बिकने वाले सभी मोबाइल और टैबलेट में एक कॉमन चार्जर का इस्तेमाल होगा जो कि यूएसबी टाईप-सी होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कानून जून 2025 से लागू होगा।
इसे भी पढ़ें : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते महिला लिपिक गिरफ्तार
रिपोर्टस की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय गैजेट कंपनियों से इस मुद्दे पर आखिरी दौर की बात करेंगे। बताया जा रहा है कि 2026 से यह नियम लैपटॉप पर भी लागू होगा। इस कानून को लागू करने के पीछे का बड़ा कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है।
इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी ने सीआईएसएफ को सौंपी पकरी बरवाडीह परियोजना के सुरक्षा की जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : डायग्नोस्टिक सेंटर में मारपीट मामले को लेकर आईएमए गंभीर