पटना: एक बार फिर नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी के तेवर नीतीश को लेकर नरम पड़ने लगे हैं। बीजेपी, जदयू और आरजेडी में बैठकों का दौर तेज हो गया है। जेडीयू के सभी सांसदों और विधायकों को पटना में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है। दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। वहीं, जीतनराम मांझी ने भी अपने सभी विधायकों से 25 जनवरी तक पटना में रहने को कहा है।
साथ ही मांझी ने कहा कि, जेडीयू यदि एनडीए में शामिल होती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।