भागलपुर। जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन टंगा गांव स्थित विनोबा उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को एक चुनावी जनसभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, किसान और महिला सशक्तिकरण की उपलब्धियों को बताया। इससे पूरा सभास्थल तालियों से गूंज उठा। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक गोपालपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को पुष्पमाला पहनाकर विजयी होने का आर्शीवाद दिया और जनता से अपील किया कि हर घर विकास की पहचान बने, हर मत बिहपुर और गोपालपुर के उज्जवल भविष्य के लिए दिया जाए।
मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र अर्पित कर उनका अभिनंदन किया। सभा स्थल पर उमड़े जनसैलाब की गूंज, जय एनडीए और “नीतीश जी अमर रहें के नारों ने यह साफ़ कर दिया कि जनता ने मन बना लिया है, बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है।



