पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार का संकल्प है कि 2024 में देश को बीजेपी से मुक्त करना है।
श्रवण कुमार ने कहा कि 2024 में बीजेपी और एनडीए की विदाई तय है। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर श्रवण कुमार ने कुछ नहीं कहा।
जब श्रवण कुमार से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ? इसपर श्री कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जेडीयू के कार्यकर्ता और वहां के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। यह पार्टी तय करेगी कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे, या नहीं लड़ेंगे।
यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है, लेकिन लोग डिमांड कर रहे हैं कि फूलपुर या प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ें। कई क्षेत्र हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार के बिहार में किए गए काम को देखकर दलित और पिछड़े समाज के लोग नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश में चाह रहे हैं।