उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी की बपौती नहीं है । भाजपा सरकार उतर प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देगी । उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है । हम लोग पेंशन देने का काम भी कर रहे हैं । उन्नाव में 359 करोड़ की 7 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। विकास की योजना में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है,कि दिल्ली लखनऊ से जो पैसा आता है,वह लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने में ख़र्च किया जा सके ।
मुख्यमंत्री ने कहा 2017 के पहले नौजवानों के हांथो तमंचे होते थे, आज टेबलेट है । पहले क्षेत्र में कूड़े का ढ़ेर दिखता था। आज हर जगह सफ़ाई को लेकर अधिकारी सजग हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का विजन, यूपी का मिशन है । अपराधियोंके लिए कोई जगह उत्तरप्रदेश में नहीं है। आज गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे से 6 घंटे में दिल्ली की दूरी तय कर लेंगे । जनता की सुविधा के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्नाव का भी बड़ा लाभ होने वाला है ।
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का अपने संबोधन में तीन बार नाम लिया।कहा कि उनके सुझावों से बक्सर में चंडिका मन्दिर में काम कराया गया। चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य स्मारक जीर्णोद्धार कराए जा रहे हैं।
अंत मे सभी प्रत्याशियाओं के लिए मंच पर बुलाकर समर्थन मांगा । सभा स्थल जयश्रीराम के नारों से गूँजता रहा। रामलीला मैदान उन्नाव में भारी सुरक्षा के बीच लोंगो का प्रवेश हो पाया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत शकुन सिंह,सांसद हरि साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह,श्रीकांत कटियार, बम्बा लाल दिवाकर, एमएलसी रामचन्द्र,ब्रजेश रावत,आशुतोष शुक्ला, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, भाजपा नेता अरुण कुमार दीक्षित,सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।