Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12506) के 6 डिब्बे बिहार के बक्सर में डीरेल हो गए। हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने 4 लोगों की मौत की पुष्टी की है, वहीं हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
कुछ घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स रेफर किया गया है। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के 6 डब्बे डीरेल हुए हैं, जिसमें 2 एसी कोच शामिल हैं। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची गई है।
Helpline numbers for following locations:
PNBE: 9153964196, 9153964197, 0612-2202290
DNR: 9341505323, 06115-282228
ARA: 9341505981
RPR accident site: 9341505929
DDU(Pt. Deen Dayal Upadhayay Jn.)
HelpLine no.1: 8081206628 (Commercial Control DDU)
Helpline no. 2: 8081212134 (DY. SS/DDU)
GAYA(GAYA Jn.)
HelpLine no.1: 9771427494 (Enquiry)
Helpline no. 2: 7518401045 (Enquiry