Kolkata: कैश फॉर क्वेरी केस (Cache for query case) में बीते साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) की लोकसभा सदस्यता खत्म (Lok Sabha membership ended) कर दी गयी थी। अब महुआ को सरकारी बंगला (government bungalow) फौरन खाली करने का नोटिस मिला है। इससे पहले दो बार बंगला खाली करने के लिए कहा जा चुका है। यूनियन हाउसिंग एंड अफेयर्स मिनिस्ट्री (Union Housing and Affairs Ministry) के अनुसार, महुआ को तुरंत बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। जल्द ही डायरेक्टोरेट आॅफ एस्टेट्स के अधिकारी उनके बंगले पर जायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बंगला जल्द से जल्द खाली हो जाये। महुआ को सबसे पहले इस साल सात जनवरी तक बंगला खाली करने को कहा गया था। 8 जनवरी को डायरेक्टोरेट आॅफ एस्टेट्स ने एक नोटिस जारी करके उनसे पूछा कि उन्होंने अब तक बंगला खाली क्यों नहीं किया है। इसके बाद उन्हें 12 जनवरी को दूसरा नोटिस भेजा गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now