NEW DELHI: कभी पीएम मोदी (PM MODI) की धूर विरोधी रही हैं शेहला रशीद (Shehla Rashid) आजकल बदली-बदली नजर आ रही हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शेहला रशीद ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की तारीफों के पुल बांधे हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी टिप्पणी करते हुए शेहला ने कहा कि शुक्र है कश्मीर गाजा नहीं है। वहां हालात तेजी से सुधरे हैं। इसका क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी निस्वार्थी व्यक्ति हैं। वह देश की बेहतरी के लिए कड़े फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटते, भले ही इससे उनकी पॉपुलैरिटी को भी खतरा हो। शेहला ने कहा- कश्मीर में बदलाव पीएम मोदी की सोच का परिणाम है।
शेहला ने कहा कि कश्मीर में बदलाव के लिए मैं क्रेडिट पीएम मोदी को देना चाहूंगी, जिन्होंने ऐसी राजनीतिक दिशा तय की, जो रक्तहीन थी।
कभी जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों का समर्थन करने वाली राशिद से पूछा गया कि आपने तो जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों का समर्थन करती रही हैं। इस पर शेहला ने का कि ”हां ऐसा 2010 में था, लेकिन आज मैं बदली हुई हालात को देखती हूं तो मैं इसके लिए बहुत अधिक आभारी हूं.”
कन्हैया और उमर खालिद के साथ आया था शेहला का नाम
पहली बार 2016 में शेहला रशीद उस समय खबरों में आई थीं जब कन्हैया कुमार और उमर खालिद के साथ-साथ उन पर भी जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने में नाम आया था। इसके बाद 2019 में भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी के लिए उन पर केस दर्ज हुआ था।