यूपी| बुधवार को उन्नाव में गंगा नदी के किनारे कुछ घाटों पर जब बडी संख्या में कौवे और चील मँड़राते दिखे तो लोगों को संदेह हुआ| कुछ लोगों ने पास जाकर देखा तो भयानक तस्वीर दिखी|
गंगा नदी के किनारे कई शव रेत में ही दफ़न कर दिये गए थे| कुछ शव रेत से बाहर निकल आए थे जिन्हें कुत्ते नोंचकर खा रहे थे| कुछ शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में मिले क्योंकि रेत में उन्हें ज़्यादा भीतर नहीं गाड़ा गया था|
उन्नाव के शुक्लागंज में गंगा किनारे कई घाट हैं जहाँ रेत पर बने ऐसे क़ब्रिस्तान बुधवार को दिखाई दिये| जांच पड़ताल में पता चला कि पिछले कई दिनों से गाँवों में मर रहे लोगों को उनके परिजन यहाँ आकर रेत में दबाकर चले जा रहे हैं|
लोग बताते है कि, “श्मशान घाटों पर भीड़ और महँगी लकड़ी मिलने के कारण ग़रीब लोगों ने शवों को दफ़नाना शुरू कर दिया है| हालांकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता है| लेकिन जिन लोगों ने भी ऐसा किया है उन्होंने मजबूरी में ही किया होगा|”
हालांकि उन्नाव के ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार कहते हैं कि आस-पास के गाँवों में ऐसी परंपरा है कि लोग शवों को दफ़ना देते हैं, फिर भी हम इसकी जाँच कर रहे हैं|