नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ रखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलने के लिए इस आशय का एक पत्र भेजा है। पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को समाज के सबसे कमजोर वर्ग द्वारा ऐसी सुविधा के रूप में मान्यता दी जा रही है जो न केवल उनके दरवाजे के नजदीक है बल्कि इनमें अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं के बारे में परामर्श के लिए भी संपर्क किया जा सकता है। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए और आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने के लिए सक्षम प्राधिकारी ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का निर्णय लिया है। इसकी टैगलाइन ‘आरोग्यं परमं धनम’ होगी।