पटनाः परीक्षा में नकल रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी तैयारी की है। इसी को ध्यान में रख कर सरकार ने पटना में बापू परीक्षा परिसर का निर्माण कराया है। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में ‘बापू परीक्षा परिसर’का उदघाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘बापू परीक्षा परिसर’ में एक साथ 20 हजार से अधिक छात्र परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं। इस परीक्षा केंद्र में मैट्रिक-इंटर और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी।
करीब 261.11 करोड़ रुपये की लागत से बना यह परिसर 5 एकड़ में फैला है। सीसीटीवी कैमरा और हाइटेक उपकरणों की मदद से परीक्षा में नकल पर रोक लगाने की व्यवस्था की गई है। इसमें विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन में काफी सुविधा होगी। पू परीक्षा परिसर का निर्माण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था।
परीक्षा भवन में सेंसर लाइट लगाई है। जो भी व्यक्ति परीक्षा हॉल में आएगा, तो लाइट ऑन हो जाएगी। इसी तरह से कमरे में किसी के न रहने पर लाइट खुद से ऑफ हो जाएगी। इसकी वजह से बिजली की बचत होगी ।परीक्षा केंद्र में कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं।