मुंबई: नेपाल की यात्रा हो या कारोबारियों के कारोबार कि बात हो, अब भारतीय मुद्रा रुपया लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपीआई की मदद से नेपाल में आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है।
NPCI ने ‘X’ पोस्ट पर जारी आधिकारिक बयान में बताया था कि UPI उपयोगकर्ता नेपाली व्यापारियों को क्यूआर कोड(QR code) को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं। बयान के अनुसार पहले चरण में भारतीय उपभोक्ता यूपीआई-सक्षम ऐप का इस्तेमाल कर नेपाल के विभिन्न व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक UPI भुगतान कर पाएंगे। फोनपे(Phone Pay) नेटवर्क में शामिल व्यापारी भारतीय ग्राहकों से यूपीआई भुगतान ले सकते हैं।
NPCI के बयान के मुताबिक इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPAL) और @fonepay पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने घोषणा की है कि UPI अब भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेन-देन के लिए लाइव है। यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को यूपीआई-सक्षम ऐप्स का उपयोग करके नेपाल में चुनिंदा व्यापारी स्थानों पर त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान करने में सक्षम बनाएगी।