New Delhi: अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) चलाने के लिए हर महीने पैसे देने होंगे। सोशल मीडिया कंपनियों ने उपयोगकर्ताओं के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च किया है। मेटा ओन्ड ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज का ऐलान किया है। हालांकि यह चार्ज अभी तक यूरोपीय देशों में लागू किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारत में भी लागू किया जा सकता है।
सोशल मीडिया के यूजर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक के बाद एक सोशल मीडिया कंपनियां सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर रही हैं। मतलब सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए पैसे देने होंगे।
यूरोपीय यूनियन और स्विटजरलैंड के देशों में लागू किया गया है। मेटा वेब सर्विस के लिए प्रतिमाह 9.99 यूरो (करीब 880 रुपये) देना होगा। साथ ही iOS और एंड्रॉइड यूजर्स को 12.99 यूरो (करीब 1,100 रुपये) देना होगा, जो कि एक्स प्लेटफॉर्म के सब्क्रिप्शन कॉस्ट से काफी ज्यादा है।