Kishanganj: जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय परिसर से जिला बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आयोजित पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएम के द्वारा कहा कि प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रुप आयोजित किया जाता है। जिसके तहत पूरे महीने जिला, अनुमंडल, प्रखंड पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम जनता को जागरुक किया जाता रहा है।
इस पोषण माह में समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक एवं ऑगनबाड़ी स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाता है। डीएम के द्वारा इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियों मानव चक्र के प्रमुख चरणों तथा गर्भावस्था, शैश्यावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में जागरुकता तथा उसने पोषण पर आधारित संवेदीकरण के लिए केन्द्रित होगा। इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखा गया है।
ये भी पढ़ें : –अभाविप ने छात्रों की समस्याओं के हल के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
इस जागरुकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, किशनगंज द्वारा एलइडी. वैन से वीडियो फिल्म के माध्यम से सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। तदनुसार पोषण माह (1-30 सितंबर 2023) हेतु निम्नलिखित विषयों पर गतिविधियां आधारित है- जिसमें स्तनपान एवं ऊपरी आहार हेतु परामर्श व जागरूकता गतिविधि काआयोजन। स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन। पोषण भी पढ़ाई भी। मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार हेतु जागरूकता गतिविधि का आयोजन। मेरी माटी मेरा देश अभियान। जनजातीय केंद्रित क्षेत्रों में पोषण संवेदीकरण हेतु उन्मुखीकरण व परामर्श।एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श व चर्चा उक्त वाहन आईसीडीएस के अंतर्गत होने वाले पोषण माह में पूरे जिले में भ्रमण करेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, स्थापना उप-समाहर्त्ता संदीप कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका उपस्थित थे।