नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत को दो विश्वकप (2007 टी-20 और 2011 एकदिवसीय विश्वकप) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका जन्म 12 दिसम्बर,1981 को चंडीगढ़ में हुआ था। आज वे 38 साल के हो गए। ऐसे में उनके जन्मदिन पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली तक ने ट्वीट कर बधाई दी है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज को बधाई देते हुए लिखा, ‘सुपरस्टार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको जीवन में हमेशा स्वस्थ और खुश रखे।’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने युवी को बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई पाजी। भगवान आपका भला करे।’
मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने साथी खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई युवी पाजी। आपका आने वाला साल बहुत अच्छा हो। आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।’
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्टाइलिश बल्लेबाज को जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाए दी हैं। धवन ने लिखा, ‘युवी पाजी आपके जीवन में यह शुभ दिन बार-बार आए। हमेशा आप जैसे हो वैसे ही रहो। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।’
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चैंपियन बल्लेबाज को एक शानदार गुरु बताते हुए धन्यावाद दिया। बुमराह ने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई युवी पाजी! मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह, एक शानदार गुरु और लाखों लोगों को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद, जिसमें मैं भी शामिल हूं। मुझे आशा है कि आपका दिन अच्छा होगा और आने वाला वर्ष भी अच्छा होगा।’
टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो युवी पाजी। आपका दिन अच्छा रहे।’
पूर्व बल्लेबाज मो. कैफ ने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त। आपको हमेशा खुशी और प्यार की शुभकामनाएं। युवी चला चल राही।’
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now