NEW DELHI: अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट फर्म के ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर’ (Global Leader Approval Rating Tracker) के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 76 प्रतिशत रेटिंग के साथ एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता बने हैं। बता दें कि 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच इकठ्ठा किये गये आंकड़ों के मुताबिक यह सूची तैयार की गयी है। भारत में 76 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं। वहीं, इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी (Georgia Maloney) का भी नाम है। रेटिंग में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर 66 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर है। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को 58 फिसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। साथ ही चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 49 परसेंट रेटिंग मिली है। पांचवे नंबर पर 47 प्रतिशत रेटिंग के साथ आॅस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सूची में आठवें स्थान पर हैं। इधर, ग्लोबल रेटिंग टैÑकर जारी होने पर भाजपा नेताओं ने कहा कि आज पूरा विश्व समस्याओं के समाधान के लिए पीएम मोदी की ओर देखता है। इंटरनेशनल सर्वे ने भी ‘मोदी की गारंटी’ और ‘मोदी मैजिक’ का समर्थन किया है।